नरेला मंड़ी में आयोजित किया गया निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप
संवाददाता
दिल्ली, नरेला मंडी : गुरुवार को रुस एजुकेशन ने रोशनदान एनजीओ के साथ मिलकर नरेला गांव में नवजीवन मेडिकल कैंप लगया है । इस दौरान करीब 300 जरुरतमंद लोगों का फ्री चेकअप किया गया है। मेडिकल कैंप में बॉडी चेक अप, ओरल कैंसर डिटेक्शन, डेंटल चेकअप और तंबाकू छोड़ने के नुस्खे बताए गए है ।
रुस एजुकेशन से तौसीफ अहमद ने बताया “ मेडिकल कैंप में 300 लोगों का फ्री चेक अप कराया गया है साथ में, निशुल्क जांच के साथ निशुल्क दवाईयां भी दी गई है।”
आंकड़ों के मुताबिक, 2014-15 में भारतीय परिवारों ने स्वास्थ्य पर तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया। इसका 62.6 फीसदी आउट ऑफ पॉकेट स्पेंडिंग) ओओपीएस)माना गया।
डॉक्टर पूनम के मुताबिक, “इस कैंप का 300 से ज्यादा लोगो ने लाभ उठाया, इनमें से 100 लोगों ने दांतो का चेकअप कराया है और 50 लोगों ने कैंसर का चेकअप कराया है। जिसमें से 3 लोगों की रिपोर्ट पोसिटिव में आयी है। और बाकि लोगों ने बॉडी चेकअप कराया है”।
मरीज ज्योति जी ने बताया “इस कैंप से हमें काफी लाभ हुआ है निशुल्क जाँच के साथ-साथ हमने यहाँ बीमारियों के बारे में जागरूक भी किया गया है। ”