देश का पीडिए समाज बाबा साहेब के अपमान को लेकर संसद से सड़क तक करेगा आंदोलन- उग्रसेन सिंह
सरताज आलम
शोहरतगढ/सिद्वार्थनगर। जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पीडीए द्वारा चर्चा कार्यक्रम में मलगहिया सेक्टर-1 के ढ़ेकहरी चौराहे पर “बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के विचारों को लेकर जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन सिंह ने कहा कि बाबा साहब के सम्मान में देश के दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक व महिला, अति दलित, आदिवासि, गरीब व शोषित वंचित समाज इस अपमान को संसद से लेकर सड़क तक आन्दोलन करेंगे। भाजपा लोकसभा चुनाव में हार से अभी उबर नहीं पा रही है। इनके नेता अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब का जो अपमान किया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है, मंत्री तुच्छ मानसिकता के कारण बाबा साहब को वोटो की राजनीति में घसीट रहे हैं जो बहुत ही शर्मनाक है।
पीडीए चर्चा कार्यक्रम में सपा जिला महासचिव कमरूजमा खान, समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव खुर्शीद अहमद खान, सपा एससी/एसटी के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप पथरकट्ट, सपा जिला सचिव रामू यादव, सेक्टर प्रभारी हरिराम यादव, सपा पिछड़ा प्रदेश सचिव डॉ. अमित शर्मा, प्रदेश सचिव अनुज चौधरी, विशाल बारी, ड. विकास यादव, दिनेश सैनी, सोमई अग्रहरी, प्रभु गौतम, रामसेवक, सुधीर सिंह अबू तलहा, दिनेश गौतम, राधेश्याम यादव, पप्पू सिंह, डब्ल्यू सिंह राजेन्द्र, टिन्टू काका, रवि सिंह, मुन्ना मिश्रा सहित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।