गया था जीवन साथी से मिलने और जिंदगी से हाथ धो बैठा शैलेष

November 9, 2015 8:53 AM0 commentsViews: 132
Share news

नजीर मलिक

DEATH111मोहाना थाने के जंगलीपुर गांव का 25 वर्षीय शैलेष पत्नी से मिलने के लिए अपनी ससुराल गया था, उसे वहां पत्नी के बदले मौत मिल गई। रविवार की इस घटना की क्षेत्र में बड़ी चर्चा है।

शैलेष शनिवार को घर से अपनी सुसुराल ग्राम लौसा जिला कपिलवस्तु, नेपाल के लिए निकला था। रास्ते में शोहरतगढ़ के करीब ग्राम महली में उसकी बहन रहती थी। दिन गुजार कर शाम को शैलेष सुसराल के लिए निकला तो बहन ने टोका भी, मगर वह नहीं माना और पत्नी से मिलने ससुराल रवाना हो गया।

बताया जाता है कि भोर में शैलेष की तबीयत खराब हुई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गईं। शैलेष के ससुराली उसकी लाश वहीं छोड़ कर भाग गये। बाद में घर पर भी ताला लगा कर फरार हो गये।

घटना की खबर पाकर शैलेष के परिजन वहां गये और लाश लेकर वापस लौटे। दामाद की लाश छोड़ कर ससुराली घर से क्यों भागे? यह सवाल लोगों को बेचैन कर रहा है। अधिकांश का मानना है कि किसी वजह से उसकी हत्या की गई है।

बहरहाल मामला नेपाल का होने के कारण इस मामले में बहुत जानकारी नहीं मिल सकी है। पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों पर रौशनी पड़ सकेगी।

Leave a Reply