नहीं रहे सिद्धार्थनगर के धरती पकड़, यानी मूसे ठेकेदार

October 4, 2015 7:03 PM2 commentsViews: 376
Share news

नजीर मलिक

सपा नेता खुर्शीद खान के साथ मूसे ठेकेदार की दुर्लभ तस्वीर

सपा नेता खुर्शीद खान के साथ मूसे ठेकेदार की दुर्लभ तस्वीर

सिद्धार्थनगर की सरजमीन पर धरती पकड़ के नाम से चर्चित मूसे ठेकेदार का रविवार की दोपहर इंतकाल हो गया। वह 68 साल के थे। वह कोई भी चुनाव हाथ से जाने नहीं देते थे। इसीलिए लोग उन्हें धरती पकड़ के नाम से जानते थे

जिला मुख्यालय के आजाद नगर वार्ड के निवासी मूसे ठेकेदार को यह सर्फ हासिल है कि उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष का हर चुनाव ल़ड़ा। हालांकि वह अनपढत्र थे, लेकिन उनकी बातें बहुत चुटीली होती थीं।

लकड़ी के कारोबारी मूसे भाई शहर में हर गरीब को रोजगार के लिए लकड़ी की गुमटी उधार देते थे और उनसे रकम की वापसी के लिए केवल दो से पांच रुपया रोजाना लेकर कीमत वसूलते थे।
मूसे भाई का एक ही शौक था चुनाव लड़ना।

वह हर बार लड़ते थे और हारते थे। हारने के बाद वह बड़ी मासूमियत से सवाल करते थे कि वह नेताओं के मुकाबले गरीब की सेवा बेंहतर ढंग से कर रहे हैं, फिर भी वह हार क्यों जाते हैं।

मूसे भाई आखिर तक अंदाजा नहीं लगा पाये कि उनका अनपढ़ होना उनकी जीत की राह का रोड़ा है। उनके यहसान तले दबे लोग भी कहते थे, क्यां करें मूसे भाई पढे लिखे नहीं हैं, जीत कर काम नहीं कर पायेंगे। बहरहाल उन्हें मुगालता रहा कि वह एक दिन चेयरमैन जरूर बनेंगे।

बहरहाल दोपहर में उनकी मौत के बाद, गरीब रेहड़ी, टंकी और गुमटी वाले उनके घर उमड़ पड़े। शाम तकरीबन 6 बजे उन्हें सिपुर्दे खाक कर दिया गया। सलाम मूसे भाई। गरीब की सेवा के सवाल पर आप हर वक्त याद आयेंगे।

2 Comments

  • Sorry for that but this is not a easy to blame any one to rescue the humanity of nature given by god almighty. I m very sameful to say that who ever write this article plz reply me or I m file a rti act 2005 against him and asking to to plz provide all the evidences and the persons to proove the correct answer. Muse thikedar is a legend of personality which are coming from down stairs not capible to himself to depressed. I m waiting for the reply as soon as possible at my email address. Hoping for favourable responce. An earlier responce is appriciable.
    Thanking you
    Siraj Manhar
    9278850740

    • विदेश में जाकर पागल हो गये हो। अपनी मादरी जुबान भी भूल गये। आरटीआई दाखिल कर लो।

Leave a Reply