श्रद्धांजलिः सियासतदान नहीं महामानव और विकास के प्रहरी थे स्व.धनराज यादव

April 4, 2016 9:58 AM0 commentsViews: 208
Share news

नजीर मलिक

govind

सिद्धार्थनगर। स्व. धनराज यादव मात्र राजनीतिज्ञ ही नहीं वह विकास के सच्चे प्रहरी और महामानव थे। सिद्धार्थनगर के विकास में उनके याेगदान को कभी भुलाया न जा सकेगा।

यह बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष राम कुमार कुंअर नहीं कहीं। वह कल स्व. धनराज के गांव पिपरा भड़ेहर में उनकी आठवीं बरसी आप आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित कर रहे थे।

श्री कुंवर ने कहा कि स्व. धनराज यादव राजनीतिज्ञ प्रतिबद्धता से उपर एक महामानव थे। वह सबके प्रति न्याय पूर्ण रवैया अपनाते थे। यही वजह है कि उनके कट्टर विरोधी भी उन्हें सामने देख कर नतमस्तक हो जाते थे।

स्व. धनराज के पुत्र गोविंद माधव ने इस मौके पर स्व. यादव की कई स्मृतियों को साझा कर अतीत को जीवंत कर दिया। इसके अलावा अन्य कई वरिष्ठ जनों ने भी उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में देवेन्द्र मिश्र, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, भुवनेश्वर, राम चन्द्र भारती, विपिन सिंह, बुद्धिसागर सिंह, जगदीश जायसवाल, सरदार प्रसाद द्धिवेदी, राम लखन उपाध्याय, मुन्नी लाल जी आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

बताते चलें की स्व. यादव जिले के बड़े सियासतदानों में शुमार किये जाते थे। वह 6 बार विधायक और यूपी में भाजपा की हर सरकार में मंत्री रहे। ईमानदारी, सरलता के अलावा गांधीवादी विचारों के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। कपिलवस्तु पोस्ट परिवार की तरफ से भी उन्हें नमन।

Leave a Reply