कुंवर धनुर्धर सिंह ने पूर्व डीजीपी बृजलाल को दिया बधाई
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उपनगर शोहरतगढ़ राज परिवार के सदस्य कुंवर धनुर्धर प्रताप सिंह ने पूर्व डीजीपी आईपीएस बृजलाल को यूपी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताया है कि बृजलाल भाजपा सरकार की नितियों कि अनुरूप इमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करंगे।
कुंवर धनुर्धर प्रताप सिंह ने कपिलवस्तु पोस्ट से हो रही वार्ता के दौरान बृजलाल को उनके लखनऊ आवास पर जाकर बधाई दिया और बताया कि सतहत्तर बैच के आईपीएस बृजलाल को हामारी यूपी की भाजपा सरकार ने उनकी कर्मठता और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौपी है। मुझे उम्मीद है कि वे अपने पद की गरिमा बनाते हुए सरकार की मंशा अनुरूप कार्य करते रहेंगे