जिलाधिकरी परिसर में अनशन करेगा एनएच अजनबी संस्थान, कई विभागों से हैं 21 मांगे

February 20, 2018 7:38 PM0 commentsViews: 244
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। महिला जागो हक मांगो की राष्टीय अध्यक्ष कामिनी देवी ने कहा कि आगामी तेइस फरवरी से चौबिस फरवरी तक सरकार से इक्कीस सूत्रीय मागों के लेकर हम लोग एनएच अजनबी सोशल बौनर तले जिलाधिकारी कायर्ललय परिसर में अनशन पर बैंठेंगे।

अनशन का वजह कमीशन एजेंटए आशा बहूए समस्त संविदा कर्मियोंए जन स्वस्थय रक्षकों सहित कई सरकार संस्थानों के कर्मियोंकी समस्याओं को लेकर है। कामिनी देवी ने सबंधित लोगों से ज्यादे से ज्यादे संख्या में आकर उक्त लोगो की मदद में भागीदार बनने अपील की है।।

Leave a Reply