धुसरी का प्रसिद्ध मेला 25 से, तैयारियां शुरू, इस बार दंगल रहेगा आकर्षण का केन्द्र

September 20, 2018 4:04 PM0 commentsViews: 1015
Share news

अजीत सिंह

धुसरी में लगने वाले मेले का एक विहंगम दृष्य

सिद्धार्थनगर। जिले का प्रसिद्ध “धुसरी मेला“ 25 सितम्बर से शुरू हो रहा है। पांच दिन तक चलने वाले इस मेले का समापन दंगल से होगा। इससे पूर्व मेले में दूर दराज की दुकाने और मनोरंजन के साधन मेले का आकर्षण का केन्द्र होंगे। मेले में नेपाल तक लोग शामिल होते हैं।

यह जानकारी देते हुए मेले के आयोजक और पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय सिंह ने बताया कि मेले का शुभारंभ 25 दिसम्बर को होगा जो 29 तक चलेगा। मेले में रावण दहन 28 सितम्बर को होगा और 29 सितम्बर को विराट दंगल का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश सहित दिल्ली, हरियाना, बिहार और नेपाल तक के पहलवान भाग लेंगे। बिजय सिंह ने लोगों से दंगल देखने की अपील की है

बता दें कि चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम धुसरी में इस मेले का आयोजन जमींदारी काल से होता रहा है। जिसे विजय सिंह का पूर्वज आयोजित किया करते थे। पुराने जमाने में यही मेले संचार व्यवस्था के अभाव में संवाद और मेल मिलाप के माध्यम का काम करते थे। फिलहाल धुसरी मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं और विभिन्न दुकानों, आयोजनों के तम्बू कनात गड़ने लगे हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply