पूर्वांचल में डिग्गी तोड़कर रुपए चुराने वाला अंतर्जनपदीय गिरोह सरगना रामजियावन उर्फ लड्डू सहित दो गिरफ्तार, जेल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जनपद की एसओजी टीम एवं थाना सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा पूर्वांचल में डिक्की तोड़कर रूपये निकाल लेने वाले गिरोह के तीन शातिर अंतर्जनपदीय सदस्य गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 38, 500/- रुपए नकद एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुआ है। इन अपराधियों के विरुद्ध पूर्वांचल के कई जिलों में 20 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार नाग पुरस्कार दिया है। गिरोह का सरगना रामजियावन उर्फ लड्डू गोंडा जिले का निवासी है।
थाना सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु. सं. 258/21 धारा 379 भादवि से सम्बंधित घटना इसी 28 अक्टूबर को जिसमें अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 5,00,000/- (रुपये पाँच लाख निकल लिए गए थे) एवं थाना शोहरतगढ़ में पंजीकृत मु. सं. 129/21 व 206/21 धारा 379 भादवि से सम्बंधित घटना बीते 16 जून व 7 सितम्बर को क्रमशः 40,000-40,000 रुपये झोले से निकाल लिए गए थे।
उक्त तीनों घटनाओं के सफल अनावरण हेतु डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा एक विशेष पुलिस टीम को गठित किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा “अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में एवं तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में आज सनई-पकड़ी मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को पूर्व से ही मुखवीर खास की सूचना के आधार पर सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। धारा 411, 419/420, 467, 468, 471 भादवि एवं धरा 207 एमवी एक्ट की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
रामजीआवन उर्फ़ लड्डू पुत्र नवादीन बरुआर निवासी माथेपुर खरहरी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा, अर्जुन उर्फ़ पोके पुत्र केशवराम निवासी बजौलियापुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा, रामस्वरूप पुत्र श्यामलाल बरुआर निवासी डुमरियाडीह थाना वजीरगंज जनपद गोंडा।
पुलिस टीम की पूछ-ताछ में सामने आया
पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा गैंग बनाकर क़स्बे एवं बैंकों के आसपास घूमते रहते हैं, जब कोई व्यक्ति बैंक से ज्यादा धन लेकर बाहर आता है, उसकी रेकी करते रहते हैं ज्योंही उस व्यक्ति द्वारा जरा सी लापरवाही बरती जाती है, अथवा वह गाड़ी छोड़कर कहीं दूर हटता है, त्यों ही उस गाड़ी की डिक्की तोड़कर रखा हुआ धन निकल लेते हैं, कभी कभी लोग साइकिल के हैंडल में भी रूपये से भरा हुआ बैग लटकाकर दवा इत्यादि लेने ज्यों ही अपनी साइकिल छोड़ते हैं त्योंही हमारी गैंग के सदस्यों द्वारा वह बैग निकाल लिया जाता है। इसके अतिरिक्त कभी कभी राह चलते हुए वाहन सवारों को गिरे हुए रूपये आदि का लालच देकर भी उनके साथ घटना को कारित कर लिया जाता है।
आगे की पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा थाना सिद्धार्थनगर एवं थाना शोहरतगढ़ में हुयी घटना को कारित करने की बात स्वीकार किये एवं इसके अतिरिक्त इसी 30 नवम्बर को कोतवाली नगर गोण्डा में कार से 9,40,000/- रुपये नौ लाख चालीस हज़ार रुपये निकालने की बात बताई। इसके अतिरिक्त जनपद गोरखपुर में थाना कैंट में कुल 03 घटनाओं को कारित करना स्वीकारा गया, जिसके सम्बन्ध में पता किया गया तो कोतवाली नगर गोण्डा में मु0अ0सं0 843/21धारा 379 भा0द0वि0 एवं थाना कैंट गोरखपुर में मु0अ0सं0 619/21 व 709/21एवं 696/21 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है | इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा जनपद गोण्डा, बस्ती, सन्तकबीरनगर, बहराइच, महराजगंज, बाराबंकी, लखनऊ, वाराणसी, गाज़ीपुर, प्रयागराज, श्रावस्ती, अमेठी, सुल्तानपुर के अतिरिक्त हरिद्वार एवं जम्मू और कश्मीर में भी घटनाओं को कारित किया जाना बताया गया है।
विवरण बरामदगी
01.एक अदद मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त)।
02. 38,500/- रुपये नकद।
03. दो अदद चावी के गुच्छे (डिक्की खोलने में प्रयुक्त करने हेतु)।
04. तीन अदद मोबाइल फोन।
आपराधिक इतिहास
01- मु0अ0सं0 567/2019 धारा 6/20 NDPS ACT थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच, 02- मु0अ0सं0 238/2019 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना हरदी जनपद बहराइच, 03- मु0अ0सं0 25/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना हरदी जनपद बहराइच, 04- मु0अ0सं0 992/2017 धारा 3(1)UP गैंगेस्टर थाना कोतवाली नगर जनपद बस्ती, 05- मु0अ0सं0 136/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा, 06- मु0अ0सं0 856/2016 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती, 07- मु0अ0सं0 938/2017 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती, 08- मु0अ0सं0 890/2017 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती, 09- मु0अ0सं0 NIL/2016 धारा 110 जी गुण्डा एक्ट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा, 10- मु0अ0सं0 238/2018 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना धानेपुर जनपद गोण्डा, 11- मु0अ0सं0 211/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, 12- मु0अ0सं0 619/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कैंट जनपद गोरखपुर, 13- मु0अ0सं0 696/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कैंट जनपद गोरखपुर, 14- मु0अ0सं0 709/2021 धारा 420/406 भा0द0वि0 थाना कैंट जनपद गोरखपुर, 15-मुअसं. 129/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, 16- मु0अ0सं0 206/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, 17- मु0अ0सं0 258/2021 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर, 18- मु0अ0सं0 114/2015 धारा 379/411भा0द0वि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा, 19- मु0अ0सं0 95/2017 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना इकौना जनपद श्रावस्ती, 20- मु0अ0सं0 111/2019 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली व जनपद अमेठी।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
निरीक्षक तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना व जनपद सिद्धार्थनगर, उप-निरीक्षक जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एसओजी जनपद सिद्धार्थनगर, उप-निरीक्षक चन्दन कुमार प्रभारी चौकी नौगढ़, उप-निरीक्षक अमित कुमार प्रभारी सर्विलांस मय टीम जनपद सिद्धार्थनगर, उप-निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह थाना व जनपद सिद्धार्थनगर, मुख्य आरक्षी रमेश यादव, एसओजी जनपद सिद्धार्थनगर, मुख्य आरक्षी राजीव शुक्ला एसओजी, आरक्षी पवन तिवारी एसओजी, आरक्षी अवनीश सिंह एसओजी, आरक्षी विवेक कुमार मिश्र सर्विलांस टीम।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नकद रुपये 20,000/- प्रदान किया गया।