आधा दर्जन हत्या और बीस डकैतियों के आरोपी हैं पकड़े गये डकैत

February 23, 2016 4:24 PM0 commentsViews: 1238
Share news

संजीव श्रीवास्तव

dig

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा सोमवार की रात पकड़े गये 9 डकैतों को सूबे के कई जनपदों की पुलिस को तलाश थी। इनके खिलाफ लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, बहराइच और फैजाबाद जनपदों में हत्या, लूटपाट, डकैती समेत कई अन्य अपराधों में लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। हाल के दिनों में इन जनपदों में ये डकैत आतंक का पर्याय बन चुके थे।

.पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती लक्ष्मी नारायण एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में इस बात का खुलासा हुआ। पकड़े गये डकैतों में सलीम उर्फ सल्लू, शाबिर उर्फ अकरम, आमिर उर्फ सददाम, रहीम, मोईन, तौहीद, अजय, शानू और एहसान शामिल हैं। दोनों पुलिस अफसरों ने बताया कि सभी डकैत कन्नौज जिले के थाना थटिया के ग्राम जैनपुर के निवासी हैं। इनमें सलीम 50 हजार और शाबिर व आमिर पर 15-15 हजार के इनामी भी हैं।

पुलिस अफसरों के मुताबिक इनके पास से सोमवार की रात ग्राम भीमापार निवासी ठेकेदार ओम प्रकाश चौबे के यहां से लूटी गयी सामानों के अलावा एक अदद कण्ट्री मेड सिंगल साट कंबाइन .22, 3 जिंदा कारतूस, 2 अदद देशी पिस्टल, एक अदद 12 बोर तंमचा, एक अदद 32 बोर तंमचा एवं कई जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि ये घुमन्तु, कलन्दर, नट एवं फकीर है, जो डेरा डालकर रहते हैं। मूल रुप से ये सभी पंजाब-पाकिस्तान के निवासी हैं और इन्हें छयमार कहा जाता है। ये खेल, तमाशा दिखाने के बहाने घरों की रेकी करते हैं और रात के समय गु्रप बनाकर घरों में लुटपाट करते हैं। अगर कोई इनका प्रतिरोध करता है तो ये उसे बुरी तरीके से मारते-पीटते भी हैं। ये अपराधी इतनी बुरी तरीके से वार करते हैं प्रायः हर घटना के बाद घायलों में कई की मौत भी हो जाती है।

पुलिस टीम हुई पुरस्कृत

9 डकैतों को पकड़ने की उपलब्धि हासिल करने वाली टीम को पुलिस महानिदेशक द्वारा 50 हजार एवं पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर जोन की ओर से 30 हजार नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है। इसके अलावा राजपत्रित अधिकारी एवं अन्य को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है।

Leave a Reply