छा़त्रों ने निकाला दिलीप की हत्या पर कैंडिल मार्च, कातिलों को फांसी की मांग

February 16, 2018 4:04 PM0 commentsViews: 275
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय पर छात्रों-नौजवानों के समूह ने इलाहाबाद में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे दिलीप सरोज की बर्बरतापूर्वक हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च किया गया। जिसमें  हजारों छात्रों ने उपस्थित रह कर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

छात्रों ने एक स्वर  से इस घटना की निंदा करते हुए इसे मानवता के लिए शर्मनाक बताते हुए शासन से तत्काल कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। ठात्रों ने कहा कि विकसित समाज में के इस दौर में ऐसी नस्लवादी हत्या से लाकतांत्रि की आत्मता घायल हुई है। ऐसे में इसे इसे लाकतंत्र की हत्या मानते हुये सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

छात्रों ने इस अवसर पर मृतक छात्र दिलीप सरोज को श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शशांक त्रिपाठी,अर्चिष्मान मिश्र,अमरेंद्र पांडेय ,सूरज राय ,शुभम श्रीवास्तव ,मोहित पांडेय ,शुभम गुप्ता ,शाकिब खान ,राजा मिश्र,हिमांशु सिंह, सुनील पांडेय ,अर्पित सिंह,शुभम उपाध्याय, नितिन श्रीवास्तव, गौतम मिश्रा  और विकाश पांडेय उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply