पांच दिसंबर को दिल्ली धरने में शामिल होंगे जनपद के दो हजार शिक्षक

November 18, 2025 3:40 PM0 commentsViews: 60
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। टीईटी अनिवार्यता के विरोध में टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले दिल्ली में 5 दिसंबर को रामलीला मैदान में आयोजित महारैली में जनपद से दो हजार शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यसमिति व ब्लाक इकाइयों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में रणनीति तैयार की गई।

बीआरसी जोगिया में हुई बैठक में टीएफआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक सुप्रीम कोर्ट के 1 सितंबर के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे, जिसमें कहा गया है कि सभी कार्यरत शिक्षकों को दो साल के भीतर टीईटी पास करनी होगी।

डॉ दिनेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में गठित टीएफआई की मांग है कि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए और 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से छूट दी जाए। कहा कि चार दिसंबर को जनपद से लगभग दो हजार शिक्षक दिल्ली के लिए कूच करेंगे। सभी ने आश्वस्त किया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शिक्षक दिल्ली पहुंचेंगे।बैठक में जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों सहित समस्त विकास खंडों के अध्यक्ष , मंत्री व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply