बीस साल पहले दिल्ली में 20 लाख की लूट करने वाले सिद्धार्थनगर के निकले, एक गिरफ्तार, दो फरार

December 5, 2023 12:26 PM0 commentsViews: 552
Share news

तीनों अभियुक्त अन्नू, नाहिद व शकील हैं कंदवा गांव के निवासी, दिल्ली पुलिस ने पहले रेकी की फिर अन्नू को दबोचा, शेष दो हैं अभी भी फरार

नजीर मलिक

 

सिद्धार्थनगर।  दो दशक पहले दिल्ली के राधा कृष्ण मंदिर से २० लाख की लूट की वारदात हुई थी। उस घटना में शामिल तीनों लुटेरे सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम कंदवा के रहने वाले हैं। इनमें से एक को 20 साल बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष दो अभी भी फरार हैं।गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल्लाह उर्फ अन्नू को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है। शेष दो की तलाश अभी जारी है। इस खुलासे से इलाके के लोग हैरान हैं।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के लाजपत नगर थाना क्षेत्र के राधा कृष्णा मंदिर में 20 वर्ष पुराने लूट की वारदात में तीन युवक अब्दुल्लाह, नाहीद और शकील शामिल थे। वारदात वर्ष 2003 की है। गौर तलब है कि मंदिर की रंगाई-पुताई करने वाले कर्मियों ने ही पुजारी को पिस्टल दिखाकर 22 लाख रुपये की लूट की थी। पुजारी को तीनों का नाम तो मालूम था मगर उनका पता ठिकाना आदि मालम नहीं था। बकौल पुजारी मंदिर की रगाई के बाद पूरी प्लानिंग से उनके साथ लूट की गई थी। इसका मुकदमा थाना लाजपत नगर, दिल्ली में कर्ज कराया गया था। मगर मामले में आगे बढ़ने का कोई सुराग न मिलने के कारण जांच की गति आगे नहीं बढ़ पा रही थी।

बताते हैं कि अचानक कई साल बाद लाजपत नगर पुलिस को एक केस की तफ्तीश के दौरान यह भी पता चला कि मंदिर में लूट करने वाले युवक सिद्धार्थनगर जिले के निवासी है।फिर पुलिस सक्रिय हो गई। तीनों युवक दिल्ली में जहां रहते थे, वहां रहने वाले तमाम लोगों से पूछताछ की गई अंत में पता चला कि इस नाम के युवक वर्षों पूर्व यहा रहते थे। वे सिद्धार्थनगर के कंदवा गांव के निवासी थे। फिर पुलिस ने छानबीन कर उनका पूरा पता निकाल लिया जिससे पता चला कि यह गांव जिले के चिल्हिया थाना क्षेत्र में पड़ता है। इस प्रकार 20 वर्ष पूर्व हुई लूट की पूरी तस्वीर साफ हो गई।

इसके बाद छानबीन से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद न्यायालय से निर्देश लेकर  थाना लाजपतनगर (दिल्ली) के एसआई अविनाश तिवारी व कांस्टेबल योगेश यादव ने दो दिसंबर को चिल्हिया पहुंचकर थाने से संपर्क किया। इसके बाद लूट में शामिल अब्दुला उर्फ अन्नू की रेकी की गई। 3 दिसंबर की रात आरोपी को स्थानीय पुलिस व दिल्ली पुलिस के संयुक्त प्रयास से उसके गांव कंदवा से गिरफ्तार कर लिया गया। एसआई अविनाश तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सोमवार को  उसका मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। अब उसे दिल्ली न्यायालय में पेश किया जाएगा।  दिल्ली पुलिस के एसआई अविनाश तिवारी के मुताबिक इस प्रकरण में नाहीद व शकील अभी फरार हैं। इनमें से ही एक घटना का मास्टर माइंड है। उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

 

 

Leave a Reply