दिनदहाडे बाइक चोरी से सनसनी

November 20, 2016 4:36 PM0 commentsViews: 639
Share news

अमित श्रीवास्तव

bike

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित गौरडीह गांव से दिनदहाडे एक मोटरसाईकिल चुरा ली गयी है। घटना कल की है। वाहन स्वामी की सूचना पर मुकामी पुलिस चोरी गयी बाइक की तलाश में लग गयी है।

घटना के समय थाना क्षेत्र के डुमरिया पांडेय गांव निवासी राजीव कुमार गौरडीह स्थित भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र में कुछ काम से आये थे। उन्होंने अपनी यूपी 55 ई 9122 हीरो होंडा बाइक गेट पर खडी की और काम निपटाने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र में चले गये। थोडी देर बाद वह जब काम निपटा कर वापस आये, तो उन्हें बाइक नही मिली।

यह देखकर उन्होंने पहले तो आस पास के लोगों से बाइक के बारे में जानकारी करने की कोशिश की जब उन्हें कोई जानकारी नही मिली तो मुकामी पुलिस को बाइक चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने सूचना पाते ही गायब बाइक की तलाश में लग गयी। दिनदहाडे बाइक चोरी की घटना से आस पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply