जिले की बालिका ने मुम्बई में प्राइमरी खेलों में हासिल किया प्रथम स्थान

December 30, 2016 2:48 PM0 commentsViews: 431
Share news

जावेद खान

topre1

मुम्बई । सिद्धार्थनगर जिले की एक बच्ची मोबस्सरीन ने मुम्बई के प्राइमरी खेलों में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। वह डुमरियागंज तहसील के ग्राम इजरहवा (बिजौरा बाजार) की रहने वाली है।

जानकारी के मुताबिक मुम्बई के भांडुप स्थित आई डी यू बी यश प्राइमरी स्कूल के खेल उत्सव में आलराउंड प्रदर्शन करते हुए मोबस्सरीन पहला स्थान हासिल किया। वह जलालुदीन खान की बेटी है। खान मुम्बई में कारोबार करते हैं।

इस बारे में कम उम्र की मोबस्सरीन ने अपनी सफलता का मूलमंत्र  ‘जितना भी पढ़ो, ध्यान से पढ़ो’ और ‘रिवीजन करते रहो’ को बताया है। उसने बताया कि उसके गांव इजरहवा में बेहतर स्कूल नहीं है। इसलिए गार्जियन मुम्बई ले आये और उन्होंने उसे पूरा प्रोत्साहन दिया।

Leave a Reply