मतगणना में कदाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी- दीपक मीणा

March 7, 2022 12:03 PM0 commentsViews: 403
Share news

मतगणना कक्ष का फोटों अथवा विडियो नहीं बना सकेंगे मीडिया कर्मी

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना 10 मार्च की प्रातः 8 बजे शुरू होगी। मतगणना कार्य को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने एक बैठक कर, समस्त रिटर्निंग आफिसर, सभी प्रत्याशियों एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों को दिशा निर्देश देते हुए लोगों के  किसी प्रकार के कदाचार में लिपत् पाये जाने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

कलक्ट्रेट सभागार में ओजित बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी पार्टी के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना का कार्य नवीन मंडी में 10 मार्च को प्रातः 8 बजे से होगी। मतगणना कार्य 14 टेबलों पर सभी विधानसभा क्षेत्रों की होगी। सभी प्रत्याशीगण अपने सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर से फार्म-18 भरकर मतगणना एजेंटो का परिचय पत्र प्राप्त कर लें। बिना अधिकृत परिचय पत्र के मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना परिसर में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है कोई भी प्रत्याशी या उनके एजेंट मोबाइल फोन लेकर नहीं जा पायेंगे।

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बैठक में उपस्थित सभी पार्टी के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी मतगणना एजेंट बनायें जो पूरी तरह से जानकार हो और अच्छे स्वाभाव का हो उसी व्यक्ति को अपना एजेंट बनायें। प्रत्येक विधानसभा की स्ट्रांग रूम में रखी गयी ईवीएम के मतगणना का कार्य 14 टेबलों पर होगी। सभी 14 टेबलों पर प्रत्येक प्रत्याशियों के एक-एक मतगणना एजेंट रहेंगे।

उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की मतगणना अलग टेबल पर होगी इसके लिए 2 मतगणना एजेंट रहेंगे, एक मतगणना एजेंट ईटीपीवीएस के पास रहेंगे। मतगणना कक्ष में चल रहे कार्यों का फोटो् या विडियोंग्राफी करना मीडियाकर्मयों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित है।बैठक में समस्त रिटर्निंग आफिसर, समस्त विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधिगण एवं प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अब्दुल जब्बार उपस्थित थे।

Leave a Reply