डीएम ने किया चेतिया गांव का औचक निरीक्षण, सब कुछ ठीक मिला

December 23, 2017 12:00 PM0 commentsViews: 593
Share news

अमित श्रीवास्तव

 

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बाँसी तहसील के ग्राम सभा चेतिया में जिले  प्रभारी जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने ग्राम पंचायत चेतिया के टोला अग्गीडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थी शान्ति देवी के बन रहे आवास का स्थलीय निरीक्षण किया।जिले के प्रभारी जिलाधिकारी के साथ विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडेय,एडीओ  पंचायत चन्द्र मौली मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष यादव सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश गुप्ता मौजूद रहे।ग्राम सभा चेतिया के ही राजस्व गांव डड़वा भार्गव में भी प्रभारी जिलाधिकारी का काफिला पहुँचा और यहाँ हो रहे शौचालय निर्माण की प्रगति देखी।

Leave a Reply