दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के लिए 64 अध्यापकों को किया जा रहा है शिक्षित

December 4, 2024 5:42 PM0 commentsViews: 120
Share news

अजीत सिंह 

उसका बाजार, सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन कार्यालय पर समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा हेतु नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुरुआत बुधवार को हुआ। इसमें 64 नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि सभी अध्यापक अपने-अपने स्कूल में दिव्यांग बच्चों को सिखाने के लिए सरल तरीका अपनाए व सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ दे। ऐसे बच्चों की समझ के अनुसार उनके ज्ञान को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करें। बच्चों को नियमित विद्यालय से जोड़ने का प्रयास करें, जिससे उनके मानसिक क्षमता का तेजी से विकास हो।

मास्टर ट्रेनर प्रद्युम्न सिंह व विशेष शिक्षक अखिलेश मिश्र ने प्रशिक्षण में बताया कि दिव्यांगता कई प्रकार की होती है, समय रहते चिन्हित कर लिया जाए तो उससे होने वाली परेशानियों से बच्चे को बचाया जा सकता है। इस मौके पर शिव कुमार शुक्ला, हरिशंकर सिंह, अजीजुर्रहमान, रामसेवक गुप्ता, दिनेश मिश्रा, श्याम सुंदर यादव, नरेंद्र दुबे, प्रदीप जायसवाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply