दिव्यांग बच्चों को चिड़ियाघर दिखाने के लिए बीएसए ने दिखाई झंडी

October 13, 2023 9:54 PM0 commentsViews: 339
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों ने शुक्रवार को विभाग की तरफ से शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान गोरखपुर का भ्रमण किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने अपने कार्यालय परिसर से 50 बच्चों के समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों ने हाथी, बाघ, शेर, चीता, दरियाई घोड़ा, मगरमच्छ, भालू तथा अन्य कई जानवरों के बारे जानकारी हासिल की।

खुले तथा स्वच्छ वातावरण में घूमते हुए बच्चों ने प्रकृति व प्राकृतिक चीजों से प्यार करना सीखा। इस चिड़ियाघर यात्रा का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग छात्रों को विभिन्न प्रकार के पक्षियों एवं जानवरों के बारे में जानकारी के साथ विज्ञान व प्रौद्योगिकी से परिचित कराना था। चिड़ियाघर के प्रकृति सौंदर्य और अलग अलग प्रकार के जीव जन्तुओ के बीच चलते नन्हें एवं छोटे कदमों का यह दृश्य देखने में काफी मनोहर था।

बच्चों ने प्रकृति में मिश्रित पक्षियों की चहकती मधुर आवाज को सुना एवं आश्चर्य से विभिन्न जानवरों को अपनी आंखों से देखा।आशीष, विजय, विकास, श्याम जी, अभिषेक, लव आदि बच्चों ने बताया कि चिड़ियाघर की यह यात्रा एक ही समय में शिक्षाप्रद, जानकारीपूर्ण और मज़ेदार रही। बच्चों ने पहली बार कई सारे जानवरों और पक्षियों को देखा। बच्चों की देख रेख के लिए जिला समन्वयक समेकित शिक्षा करुणाकर त्रिपाठी के नेतृत्व में विशेष शिक्षक व केअर टेकर भी साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply