जिलाधिकारी व कप्तान ने किया बाढ़ग्रस्त गांवो का दौरा, कहा- हर स्तर पर होगी मदद

July 23, 2020 4:56 PM0 commentsViews: 458
Share news

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढ़ुल ने सोमवार को शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के मटियार उर्फ भुतहवां, खैरी शीतल प्रसाद में बूढ़ी राप्ती नदी से हो रहे कटान का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और बाढ़ से हर वर्ष प्रभावित होने वाले इन दो ग्राम सभाओं के सभी टोलों में रहने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर मदद कराने का आश्वासन दिया।

शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के मटियार उर्फ भुतहवां भुतहिया और खैरी शीतल प्रसाद के खैरी, टीकर, करौता, चिरहगना, नकोलडीह, पन्नापुर, शिवदुलारे डीह, मुरव्वनडीह लगभग हर वर्ष बाढ़ से प्रभावित होता है। इसी के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढ़ुल इन टोलों में पहुंचे। सबसे पहले डीएम व एसपी मटियार-भुतहवां के बीच बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे गये, जहां नदी तुलसियापुर-कठेला मार्ग को हर वर्ष काट देती है। इस दौरान मटियार उर्फ भुतहवा के प्रधान प्रतिनिधि रामशंकर चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम से नदी को सीधा कराने की मांग की, जिससे तुलसियापुर-कठेला मार्ग व टोले को कटान से बचाया जा सके।

उसके बाद डीएम खैरी शीतल प्रसाद के टीकर, करौता, पन्नापुर होते हुए खैरी गये। इस दैरान डीएम ने मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि बाढ़ को लेकर डरें नहीं। जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ है। औदही कलां के ग्रामीणों ने डीएम से औदही खुर्द-रेड़वरिया मार्ग पर बने पुलिया के तीन वर्ष से क्षतिग्रस्त होने के बावजूद पुनः न बनाये जाने की शिकायत किया। जिस पर डीएम ने ग्रामीणों को शीघ्र पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया। इस दौरान एसडीएम अनिल कुमार, सीओ सुनील सिंह, ढ़ेबरुआ एसएचओ तहसीलदार सिंह, राजस्व निरीक्षक उदयराज मिश्र, लेखपाल पंचमलाल पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply