ईद को लेकर प्रशासन चौकन्ना, डीएम एसपी ने की शांति (पीस) कमेटी की बैठक
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में आने वाले त्यौहार ईद/अक्षय तृतीया को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के गणमान्य एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी व एसपी ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि छोटी से छोटी बातों पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। नगरपालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुनिश्चित करलें कि मस्जिदों/ईदगाहों के आस-पास साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा दिया जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों/ईदगाहों के आस-पास साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने संयुक्त रूप से उपस्थित समस्त जन प्रतिनिधिगण एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों/धर्मगुरुओं से त्यौहार को सकुशल समपन्न कराने हेतु अपील कर जागरुक किया गया। उक्त शान्ति-समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद रावत, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व जनपद नए तमाम सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।