डीएम साहब जरा गौर कीजिए ए जानलेवा हो चुकी है आधा किमी सड़क
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर से गोरखपुर जाने वाली सड़क पर बेलहिया चौराहे से पोखरभिटवा मोड़ के बीच आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसमें किसी का हाथ टूट रहा है, तो किसी का पैर, मगर सड़क की स्थिति सुधारने का कोई प्रयास नहीं हो रहा है। इससे वहां के नागरिकों समेत आनेण्जाने वालों में गुस्सा बढ़ रहा है। लोगों ने जिलाधिकारी से सड़क पर गौर करने की अपील की है।
मालूम हो कि एक साल पहले सिद्धार्थनगरण् गोरखपुर मार्ग को नेशनल हाइवे का दर्जा मिला था। इसके बाद बेलहिया से पोखरभिटवा मोड़ तक की सड़क को ऊंचा कर गिटटी डाली गयी। जिसके बाद नागरिकों को उम्मीद थी कि जल्द ही सड़क का लेपन कार्य भी कर दिया जायेगा, मगर आज तक लेपन कार्य नहीं हो पाया।
सड़क पर गिट्टी बिखरा होने के कारण अक्सर दुपाहिया वाहन वाले दुर्घटना के शिकार हो रहे है। हुसेनगंज निवासी दीपांशु सिंहए नैयरए दिनेश साहनीए दीनानाथ यादव आदि का कहना है कि वर्तमान में सड़क पर पैदल चलना दूभर है। वाहन वाले तो सिर पर कफन बांधकर चलते हैं।
इस संबन्ध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सीण्पीण् गुप्ता बताया कि यह सड़क नेशनल हाइवे के अधीन है। इस कारण इस मामले में वह कुछ कर नहीं सकते हैं।
मालूम हो कि एक साल पहले सिद्धार्थनगरण् गोरखपुर मार्ग को नेशनल हाइवे का दर्जा मिला था। इसके बाद बेलहिया से पोखरभिटवा मोड़ तक की सड़क को ऊंचा कर गिटटी डाली गयी। जिसके बाद नागरिकों को उम्मीद थी कि जल्द ही सड़क का लेपन कार्य भी कर दिया जायेगाए मगर आज तक लेपन कार्य नहीं हो पाया।
सड़क पर गिट्टी बिखरा होने के कारण अक्सर दुपाहिया वाहन वाले दुर्घटना के शिकार हो रहे है। हुसेनगंज निवासी दीपांशु सिंहए नैयरए दिनेश साहनीए दीनानाथ यादव आदि का कहना है कि वर्तमान में सड़क पर पैदल चलना दूभर है। वाहन वाले तो सिर पर कफन बांधकर चलते हैं।
इस संबन्ध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सीपी गुप्ता बताया कि यह सड़क नेशनल हाइवे के अधीन है। इस कारण इस मामले में वह कुछ कर नहीं सकते हैं।