डीएम एसपी ने किया बाढ़ का दौरा, तहसीलदार एसडीएम रहे मौजूद, दिए निर्देश
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। डीएम संजीव रंजन और एसपी अमित कुमार आनन्द ने तहसील नौगढ़ के संगलद्वीप, अमरिया, रीवा नानकार, पटखौली, टड़िया, फत्तेपुर ककरही आदि बाढ़ ग्रस्त दर्जनों गांवो का दौरा कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बाढ़ प्रभावित दर्जनों गांव के बाढ़ की स्थितियों का जायजा लेते समय उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने उनकी समस्याओं को जाना।
मौके पर उपस्थित एसडीएम प्रदीप कुमार यादव, तहसीलदार राम ऋषि रमन सहित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि लगातार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में भ्रमणशील रहे एवं जहां कहीं भी नाव की आवश्यकता हो तत्काल मुहैया कराई जाए। यदि गांव मैरुंड हो चुके हैं तो वहां पर खाद्यान्न अथवा पके भोजन की आवश्यकता का आकलन कर तत्काल मुहैया कराया जाए। बाढ़ से हुई फसल क्षति का आकलन कर उन्हें मुआवजे के लिए आख्या प्रेषित कर दिया जाए ताकि कृषकों को यथाशीघ्र उनके फसल की क्षतिपूर्ति की जा सके।
इन क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति/प्रकाश व्यवस्था के संबंध में भी अपने मातहतों को निर्देशित किया तथा बांधो पर हो रहे रेनकट को जल्द भरने को निर्देशित किया। इस अवसर पर बाढ़ क्षेत्र के लेखपाल रामकरन गुप्ता, अमित पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, विनोद प्रजापति, कृष्णा नन्द चौधरी, अजीत गुप्ता, मनीष चौरसिया, अशोक गुप्ता, रमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।