पारिवारिक विवाद में दो गिरफ्तार, बड़ी घटना की आशंका टली

October 21, 2019 2:02 PM0 commentsViews: 893
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। उच्चाधिकारियो के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में रविवार को चौकी इंचार्ज चेतिया, हेड कांस्टेबल देवेंद्र तिवारी हेड कांस्टेबल कोलंबस ने दो लोगो को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक दोनों व्यक्तियो का पारिवारिक विवाद था बार-बार एक दूसरे से लड़ते झगड़ते थे मौके पर गिरफ्तारी ना की जाती तो शांति व्यवस्था भंग कर संज्ञेय अपराध कारित कर सकते थे। जिनके खिलाफ कार्यवाही की गयी उन अभियुक्तों नाम व पता रघु पुत्र बब्बुर निषाद निवासी छोटकी कनकटी,सिद्धू निषाद पुत्र बब्बूर निषाद निवासी छोटकी कनकटी थाना मिश्रोलिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज चेतिया हरेंद्र राय थाना, हेड कांस्टेबल देवेंद्र तिवारी,हेड कांस्टेबल कोलंबस शामिल रहे।

 

Leave a Reply