चोरी कर भाग रहे दो चोर पकड़ कर जेल भेजे गये, कई चोरियों का माल बरामद

October 18, 2019 11:23 AM0 commentsViews: 1455
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मुकामी पुलिस ने ग्रामीणों के सहसोग से क्षेत्र के दो चोरों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। पुलिस पे उनके पास से विभिन्न चारियों का यामान बरामद करते हुए कई चोरियों का खुलाया भी किया है।

क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरी की घटना को देखते हुए जगह-जगह संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी । थानाध्यक्ष अलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अपराध रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे सूचना मिली की दो व्यक्ति कुसमी तिराहे पर एक महिला का समान चुरा कर भागने का प्रयास कर रहा था की मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। जिसकी सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 144/19 धारा 379,511 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पकडे गये व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया तथा गहनता से पूछताछ किया गया पूछताछ में अभियुक्तों ने मिश्रौलिया व गोल्हौरा थाना क्षेत्र सहित अन्य जगहो पर चोरी की बात को स्वीकार किया तथा मौके पर ले जाकर माल बरामद भी कराया।अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आय का कोई साधन नहीं है मौका देख कर दिन और रात में चोरी करते हैं। अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम रामनिवास मौर्या पुत्र हरिद्वार मौर्य निवासी बारिकपार व बब्बू कैलेंडर पुत्र डेबा कैलडर निवासी धोबहा थाना मिश्रौलिया है।इनके पास से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो ब्लैक कलर जिसका नम्बरup 55R 1284 है,8700 रुपया नगद,1 जोड़ी पायल सफेद धातु,5 चांदी का पुराना सिक्का व एक अदद पीले धातु का झुमका बरामद किया गया है।इनको गिरफ्तार करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक सुनील यादव,उ.नि. रमेश यादव,उपनिरीक्षक कमलेश गौड़,कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply