दो जून की रोटी के उपलक्ष्य में ग्राम विकास अधिकरियों का सामूहिक उपवास दो जून को
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आहवाहन पर तीन सूत्रीय मांगो को लेकर दो जून को प्रदेश के सभी विकास भवनों पर एक दिवसीय सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया है। जानकारी बस्ती मंडल के महामंत्री सुजीत कुमार जायसवाल ने दी है।
संघ के प्रान्तीय महामंत्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा लिखा गया है कि दो तून को सुबह दस बजे से संघ की तीन मांगो को लेकर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा गया है। यदि सरकार द्वारा मांगे नहीं मानी गयी तो छह जून से संघ के समस्त कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जायेंगे।
ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रमुख तीन मांगों में…. पहला मांग इनके भर्ती में इंटर की बजाय स्नातक व ओ लेवल कमप्यूटर शिक्षा किया जाय। दूसरा मांग सातवें वेतन आयोग के अनूसार प्रारंभिक मूल वेतन 29200 रूपया किया जाय। तीसरी मांग में क्रमश: 10 वर्ष 16 वर्ष 26 वर्ष पर प्रोन्नति दे अथवां प्रोन्नति वेतन प्रदान किया जाय सामिल है।