तीन किलो चरस व 11 सौ बाटल शराब के साथ बार्डर पर दो पकड़े गये

July 23, 2017 3:51 PM0 commentsViews: 381
Share news

ओजैर खान

चरस व शराब के साथ पकड गया कथित तस्कर

बढनी, सिद्धार्थनगर। बढ़नी टाउन में गत दिवसशाम का शाम दो अलग अलग घटनाओं मे एसएसबी व बढनी चौकी पुलिस ने चरस और भारी मा़त्रा में नेपाली शराब बरामद कर दसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस समय बरसात के कारण तस्कर ज्यादा सक्रिय दिखाई पड़ रहे हैं। 

बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर बढ़नी की पुलिस और एसएसबी की टीम ने गत शाम को संयुक्त अभियान में नोमेंस लैंड के पिलर संख्या 568 के पास नाकाबंदी की। सायं लगभग छः बजे एक संदिग्ध आदमी को रोक कर चेक किया तो उसके पास से तीन किलो चरस बरामद हुआ। कथित आरोपी ने अपना नाम अवधेश कुमार सिंह निवासी कनवा थाना चिल्हिया बताया है।

इसी क्रम में एक अन्य घटना में टीम ने उसी पिलर के पास एक अन्य व्यक्ति को रोका उसके पास से 1120 बाटल नेपाली शराब बरामद हुई। पुलिस टीम टीम ने दोनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। दूसरे व्यक्ति का नाम ज्ञात नहीं हो सका है। बरामदगी टीम में एसएसबी के सहायक सेनानायक नितिन कुमार सिंह, एएसआई वीपी चक्रवर्ती, राजेश तोमर, योगेश कुमार आदि शामिल रहे।

 

Leave a Reply