सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएचसी पर महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग

September 19, 2019 1:01 PM0 commentsViews: 248
Share news

 

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।   तहसील क्षेत्र के ग्राम गड़ाकुल निवासी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक तैनात कराये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि महिला डाक्टर न होने से इस क्षेत्र की तबभग दो लाख महिलाओं को बहुत कठिनसाई का सामना करना पड़ता है।

वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ में काफी दिनों से महिला चिकित्सके की तैनाती न होने पर क्षेत्र की  महिलाओं को इलाज कराने में में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है ।क्षेत्र की बेशुमार महिलाओं को इलाज कराने के लिए मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में मंहगा इलाज कराना पड़ता है, जिससे गरीब परिवार को आर्थिक कष्ट से जूझना पड़ता है।

स्वास्थ्य केंद्र पर 3 चिकित्सक मौजूद हैं और यहाँ काफी भीड़ होती है। ऐसी स्थिति में महिला चिकित्सक की तैनाती किया जाना जनहित में है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी महिला चिकित्सक की तैनाती को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताते चलें कि सरकार स्वास्थ्य विभाग में किये जा रहे नए व्यवस्थाओं का डंका बजा रही है पर हक़ीक़त यही है कि स्वास्थ्य विभाग में सर्जन डॉक्टर न के बराबर हैं।

 

 

Leave a Reply