दर्जन भर डाक्टर, फ्री जांच व दवाइयां पाकर नम हुईं कठेला क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की आंखें
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील के कठेला क्षेत्र में पिछले एक पखवारे से बाढ़ ने लोगों को भूख और जलजनित बीमारियों से बदहाल कर रखा था। ऐसे समय में ग्रामीणों ने अपने बीच स्वास्थ्य शिविर में एक दर्जन से अधिक डाक्टर और निशुल्क शुल्क जांच व दवाइयां मिलते देखा तो उनकी आंखें नम हो गईं।
गत दिवस कठला क्षेत्र के कठेला कोठी पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सर्दी जुखाम, बुखार, सरदर्द, खांसी, खुजलाहट आदि से संबंधित मरीजों की कई डाक्टरों ने जांच की और उन्हें दवाइयों दी गईं। प्रमुख सर्जन सर्जन व शिविर के आयोजक डॉ सरफराज ने बताया कि शिविर में लगभग 450 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवाइयों के साथ डॉक्टरों ने परामर्श भी दिया। बाढ़ प्रभावित इलाकों में निशुल्क मेडिकल कैम्प की आम ग्रामीणों ने सराहना की । इस दौरान अपने अबोध बच्चे को दवाएं मिलते देख उनकी आंखें पसीजत देखा गया।
इस दौरान मशहूर सर्जन डॉ मोहम्मद सरफ़राज़ अंसारी, डॉ अबहुरेरा, डॉ अदील, डॉ जुनैद, नर्स अनूपा, सोनिया, जफर, राहुल, कलाम, नेता अलताफ हुसैन, परवेज अंसारी, महेश, मोहम्मद अली सहित डॉ इरफान, डॉ पवन कुमार, डॉ सिराज, डॉ गुप्ता, डॉ बंगाली, डॉ श्याम सुंदर विष्वकर्मा, पब्लिक पैथालॉजी, जनता पैथालॉजी का सहयोग रहा।
कठेला जनूबी प्रधान अब्दुल्लाह भाई, जमील अहमद कठेला शर्की पूर्व प्रधान, बिंदेसवारी यादव, इबरार प्रधान कठेला गर्वी, इमरान अहमद प्रधान कठेला जनूबी, प्रधान तेनुवा, निज़ाम प्रधान मदरहवा, हाजी सिराजुद्दीन, शिब्बू, शफीक, मोहम्मद नफीस, अब्दुल गनी आदि उपस्थित रहे।
सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चले शिविर में 450 से ज्यादा लोगों की निशुल्क जांच कर दवाइयां दी गयीं। कई लोगों को हनहत व हृदय रो की भी दवाएं दी गईं। डॉ अंसारी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर एज़ाज़ अंसारी ने बताया कि शिविर में मरीजों की ईसीजी, शुगर, बीपी और वजन आदि की जांच की गई। कठेला क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का बेहतर सहयोग मिला। बता दें कि कठलो क्षत्र में ही सैलाब का प्रभाव सर्वाधिक था। उसी क्षेत्र मं गत सप्ताह पांच मौतें भी हो चुकी हैं।