डोकम गांव से दो किशोर लापता, क्षेत्र में फैली सनसनी

November 26, 2016 1:51 PM0 commentsViews: 628
Share news

–––मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के टेऊवां ग्रान्ट के टोला डोकम का है मामला

एम.आरिफ

police

 

इटवा, सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के डोकम गांव के टोला टेऊवां गा्रन्ट से दो किशोर गुरुवार शाम से ही लापता हैं। काफी खोजबीन के बाद दोनों किशोरों का कोई पता न चलने से परिजन घबराये हुये हैं और उनका रो रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार मिश्रौलिया थाना क्षेत्र डोकम गांव के टोला टेऊवां ग्रांट निवासी मुर्शरफ पुत्र मो. अस्तफा (14) व सैफ अली पुत्र जलाल अहमद (10) गुरुवार शाम घर वालों से खेलने जा रहे हैं, कहकर निकले कि कुछ देर में लौट आएंगे। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटे। काफी समय बीतने के बाद भी जब नहीं लौटे, तो घर वालों को चिंता सताने लगी। दोनों के घर वाले उनकी तलाश में जुट गए।

आस पास के गांव एंव सभी रिश्तेदार के यहां काफी खोजबीन की गई। परन्तु दोनों किशोरों का कहीं कोई पता नहीं चल पाया जिससे उनके परिजन किसी अनहोनी घटना की अशंका से घबरायें हुये हैं। इस सम्बन्ध में मिश्रौलिया थाना प्रभारी राम प्रसाद का कहना है कि मामले की जानकारी
नहीं है।

Leave a Reply