चुनाव प्रचार के दिन बदल गए सारे समीकरण, भाजपा की जीत पक्की है- हरिशंकर singh
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज में अभी तक चुनावी तस्वीर काफी धुंधली थी। परन्तु चुनाव प्रचार अंतिम दिन मुख्य लड़ाई भाजपा व बसपा के बीच हो गई है। मतगड़ना बताएगी की डुमरियागंज नगरपंचायत से भाजपा उम्मीदवार मधुसूदन अग्रहरि जीत रहे हैं। जनता को अफ़वाहों से सावधान रहना होगा।
उपरोक्त विचार भाजपा नेता व डुमरियागंज चुनाव प्रभारी हरिशंकर सिंह ने व्यक्त किया। हरिशंकर सिंह डुमरियागंज में भाजपा की ऐतिहासिक चुनावी रैली के बाद कपिल वस्तुपोस्ट से बात कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बसपा की तरफ से मुस्लिम प्रत्याशी होने से बहु संख्यक समाज बीजेपी की ओर मुड़ गया है। रविवार को वैसे तो पांच उम्मीदवारों की रैली निकली थी। जिसमें सबसे बड़ी रैली भाजपा की ही रही। इसमें उमड़े जनसैलाब से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा अपनी ये सीट बरकरार रखेगी।
चुनाव प्रभारी हरिशंकर सिंह ने कहा कि डुमरियागंज का विकास लोगों ने देखा है। पार्टी से निकाले गये लोगआंखों में ग्लिसरीन लगा कर फ़र्ज़ी आंसुओं से जनता को गुमराह नही कर सकते।
उन्होंने ने जनता से राजनीतिक ठगों से सावधान रहने की अपील करते लोगों से कमल पर मुहर लगाने का आग्रह किया है।