डुमारियागंजः आठवें राउण्ड की गिनती तक भाजपा के जगदम्बिका पाल 25 हजार वोटो से आगे

May 23, 2019 12:46 PM0 commentsViews: 2152
Share news

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगरः डुमरियागंज संसदीय सीट के लिए चल रही मतगणना मे भारतीय जनता पार्टी के जगदम्बिका पाल 25 हजार वोटो से आगे है गठबन्धन के उम्मीदवार आफताब आलम दूसरे नम्बर पर हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डा० चन्द्रेश उपाध्याय तिसरे नम्बर पर रहते हुए भाजपा प्रत्याशी से 1 लाख से अधिक वोटों से पिछड कर लडाई से बाहर होते दिख रहे है।

प्राप्त सूचना के अनुसार आठ राउण्ड की गणना हो चुकी है। अभी 22 राउण्ड की गणना बाकी हैं। आठवे राउण्ड पर भाजपा प्रत्याशी और सांसद जगदम्बिका पाल को 1 लाख 49 हजार 504 वोट मिल चुके है। उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी बसपा के आफताब आलम को 1 लाख 21 हजार 590 और काग्रेंस प्रत्याशी डॉ चन्द्रेश उपाध्याय को 18 हजार 924 वोट मिले है उसके बाद चौथा स्थान नोटा का बटन कुल 3743 लोगो ने दबाया इसके अलावा अर्जुन सिंह लोधी को 2549’ केसरी ननन्दन 894’ केशव राजभर 936, बृजेश कुमार 1373, पीस पार्टी के मो० इरफान, को 1850 व संजय चौहान 1613, श्रवण कुमार 1182’वोट मिले हैं वोटो की गिनती जारी है।

Leave a Reply