तालाब में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत, गांव में कोहराम
नजीर मलिक
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिश्रौलिया में बुधवार सायं लगभग 4 बजे हृदय विदारक घटना घटी, जिसमें उसी गांव के 8 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जिससे परिवार वालों का रो – रो कर बुरा हाल हो रहा है। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिश्रौलिया अरशद मलिक का निवासी 8 वर्षीय अरशद घर पास स्थित बाग में गया हुआ था। बाग में एक तालाब भी था। गांव के कुछ बच्चों का कहना है आम तोडने के चक्कर में अरशद क पैर अचानक फिसल गया और वह फिसल कर तालाब में चला गया। जिससे वह डूब गया।
बच्चों कीचिल्लाहट सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बालक को पानी निकाल कर चिकित्सक को दिखाया, परंतु तब तक बालक की मौत हो चुकी थी। जिससे मृतक बालक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है तथा उनका रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना से गांव में कोहराम मचा है।