राप्ती नदी में नहाने गये तीन लड़क़ों की डूब कर मौत डूबे, नहीं मिल सकी लाश

March 13, 2022 2:42 PM0 commentsViews: 1144
Share news

उपनगर बांसी के अकबरनगर  वार्ड के रहने वाले थे 14 साल के थे तीनों मासूम

अजीत सिंह

फाइल फोटो

बांसी, सिद्धार्थनगर। शनिवार सायं बांसी उपनगर के तीन किशोर बगल से बह रही राप्ती नदी में नहाने गये और नहाने के दौरान डूब गये। देर रात तक गोताखोरों द्धारा तलाश किये जसने पर भी किसी का पता नहीं चला। आंशका है कि तीनों की मौत हो गई और लाश बह कर दूर चली गई है। तीनों बालक उपनगर बांसी के अकबरनगर वार्ड के निवासी बताये जाते हैं।

जानकारी के अनुसार अंश सैनी पुत्र राकेश सैनी, राजनाथ पुत्र दयाशंकर, सृजन श्रीवास्तव पुत्र धर्मेंन्द्र तीनों लगभग १४ से १५ सल के बीच की उमर के थे। तीनों एक साथ शनिवार अपरान्ह बगल की राप्ती नदी में नहाने गये। वह उनगर से एक किमी पश्चिम इन्द्रा नगर वार्ड के गजरहवा मुहल्ले के सामने नहाने के लिए नदी में उतर गये और अचानक ही गहरे पानी में डबने लगे। उनको डूबता देख कर  आसपास  के प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाया। कुछ सूचना देने के लिए तीनों के घर दौडे।  जब तक लोग मदद को पहुचते तीनों पानी में बिलीन हो चुके थे।

आनन फानन में स्थानीय गोताखोर बुलाये गये। उन सबने अंधरा होने तक तीनों लड़कों की तलाश किया मगर वे जिंदा या  दनका शव बरामद न हो सका। नदी किनारे रखी तीनों के कपड़ व चप्पलें लेकर उनके परिजन रोते बिलखते घर लौट आये। इस सिलसिले में बांसी कोतवाल संजय कुमार मिश्रा ने बताया की उनकी तलाश में गोरखपुर से एनडीआरएफ की टी बुलाई गई है जो  सुबह फिर से शव का तलाश करेगी। शवों की तलाश के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष इद्रीस पटवारी पूरे समय तक घटना स्थल पर मौजूद रहे।

Leave a Reply