दूल्हे के गले की चेन व नोटों का हार छीना, बरात लौटने पर अड़ी

May 21, 2019 12:55 PM0 commentsViews: 990
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के  रेहरा उर्फ भैंसाही गांव के बंशराज प्रजापति की लड़की लक्ष्मी की शादी रविवार को थी। बारात इटवा थाना क्षेत्र के परसिया गांव से आई  थी।  बताते हैं कि रात साढ़े  ग्यारह बजे दूल्हा -मंगेश प्रजाति पुत्र राम शंकर प्रजापति की शादी की रस्म -द्वार पूजा चल रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति  चार पहिया वाहन में बैठे दूल्हा मंगेश का सोने का चैन व लगभग नकदी आठ हजार रुपये के नोट -का हार छीनकर  फरार हो गया ।कुछ लोगों ने चोर का पीछा किया परन्तु गांव की तंग गलियों व अंधेरे का फायदा उठाकर उक्त व्यक्ति नौ दो ग्यारह होने में सफल रहा।

इस घटना की सूचना बारात पक्ष के लोगो ने डायल 100 नम्बर पर दी,पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर के वापस आ गई। घटना से आहत होकर बारात पक्ष.के लोग लड़की की बिदाई  छोड़  बारात वापस ले जा रहे थे, लेकिन लड़की पक्ष.के लोगों के बड़ी मान मनव्वल के बाद बारात रूकी ।

बता दें  कि इसके पूर्व शनिवार की रात पड़ोस के गांव भगवतपुर में आई बारात में अज्ञात चोरों ने बारातियों के लगभग आधा दर्जन मोबाइल उनके जेब से गायब कर दिये, बारात में हो रही  चोरी की घटनाओ की चर्चाएं जोरों पर हैं। आखिर कौन है चोर जो  बरातियों को निशाना बना रहे है।

Leave a Reply