सेवानिवृत्त कर्मचारी विभाग की धरोहर- डा जी सी श्रीवास्तव

August 31, 2015 5:02 PM0 commentsViews: 125
Share news

एम साेनू फारूकIMG-20150831-WA0002
सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट पद पर लंबे समय से कार्यरत कुंभनाथ तिवारी सोमवार को सेवानिवृत्त हो गये हैं। इस अवसर पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसियेशन ने विदाई समारोह का आयोजन किया।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा जी सी श्रीवास्तव ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी विभाग की धरोहर होते हैं। इनके कार्यकुशलता का लाभ उनके साथ काम कर चुके कर्मचारी उठाते हैं। जब तक वे नौकरी में रहते हैं, तब तक तो वह अपने संवर्गीय कर्मचारियों का सहयोग करते ही हैं, सेवानिवृत्त के बाद भी कर्मचारी विभाग के बहुत काम आता है।

अपने संबोधन में सेवानिवृत्त कुंभ नाथ तिवारी ने कहा कि इतने दिनों तक विभाग में कार्य करने के बाद आज वे इससे मुक्त हो रहे हैं। साथ काम करने वाले कर्मचारी अब उनको हर पल याद आयेंगे। एसोसियेशन के अध्यक्ष वाई पी यादव एवं महामंत्री गोविंद ओझा ने कुंभ नाथ तिवारी को नौकरी से सेवानिवृत्त होने पर शुभकामना दी।

कार्यक्रम में डा श्रीमती अनु मोदी, डा अवधेश पासवान, जयराम पांडेय, अशोक तिवारी, अश्वनी श्रीवास्तव, घनश्याम गुप्ता, के एन शुक्ला, प्रमोद मिश्रा आदि मोैजूद रहे।

Leave a Reply