कांग्रेस प्रत्याशी डा. चंद्रेश उपाध्याय के धुआं धार जनसंपर्क से विपक्षी हुए हताश

May 7, 2019 9:41 AM0 commentsViews: 748
Share news

अजीत सिंह 

डाक्टर चंद्रेश उपाध्याय ने डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के गांवों में अपनी ताकत झोक दी है। क्षेत्र के प्रभावशाली समाजसेवी अफ्रोज मलिक के साथ जनसंपर्क करके क्षेत्र के लोगों से समर्थन और आशीर्वाद मांगा।

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र के तुर्रकोलिया, धनोहरी, मन्नीजोत, बिजवार, बढ़ई, खुरपहवा, भरवठिया मुस्तहकम, पेड़रियाजीत, तेनुई , बयारा, अगया, सोनहटी, डिवलीडीहा मिश्र, देवरिया चमन, हल्लौर आदि पचासों गावों  में गहन जनसंपर्क किया।

डा. चन्द्रेश उपाध्याय ने कहा कि दुनिया को प्रेम और सत्य अहिंसा की शिक्षा से प्रकाशित करने वाले बुद्ध भूमि सिद्धार्थनगर में पिछड़ेपन और बदहाली का अंधेरा छा गया है।

सिद्धार्थनगर को इस अंधेरे से बाहर निकालने के लिए यहां के प्रत्येक नागरिकों को एकजुट होकर भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करना होगा। डाक्टर चंद्रेश उपाध्याय के साथ सच्चिदानंद पांडेय, डा. वासिफ, अरुण दूबे, अशोक गुप्ता, डा.सलमान मलिक, मनोज शुक्ला आदि तमाम समर्थक मौजूद थे।

Leave a Reply