जिलाधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर अल सहारा हॉस्पिटल की जांच शुरू

October 6, 2024 10:36 PM0 commentsViews: 834
Share news

जिलाधिकारी ने पुराने जांच को निरस्त कर पुनः तीन सदस्यीय टीम बनाकर दिये जांच के निर्देश।

अल सहारा हॉस्पिटल की मैनेजर व डॉक्टर कहकशां खान की बढ़ती दिखाईं दे रही हैं मुश्किलें।

 

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय के गोरखपुर रोड पर स्थित अल सहारा हॉस्पिटल की चिकित्सक डॉ. कहकशा खान की ओर से स्वस्थ बच्चे के लिए गर्भपात की दवा लिखने के मामले में डीएम की ओर से गठित तीन सदस्यीय जांच टीम एक्टिव हो गई है। तथा हॉस्पिटल पहुंच कर प्रकरण के संदर्भ में जानकारी जुटाई। टीम ने चिकित्सक डॉ. कहकशा खान से प्रकरण के संदर्भ में पूछताछ की।

क्या है मामला

दरअसल, विकास खंड नौगढ़ क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी रोहित सिंह ने 7 जुलाई 2023 को डीएम संजीव रंजन को शिकायती पत्र देकर नौगढ़-उस्का गोरखपुर रोड पर स्थित अल सहारा हॉस्पिटल की चिकित्सक पर धार्मिक दोष से गर्भपात करने का गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने पत्र में बताया कि 26 जून 2023 को वह गर्भवती पत्नी को दिखाने के लिए हॉस्पिटल गए थे। इस दौरान चिकित्सक डॉ. कहकशा खान ने अल्ट्रासाउंड कर और पेट में गैस होने की बात कह कर दवा लिखा और पांच दिनों बाद दोबारा बुलाया। दूसरी बार चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड कर बच्चा खराब होने की जानकारी दी और गर्भपात की दवा पर्चे पर लिख दी।

शिकायतकर्ता रोहित सिंह अपनी पत्नी को लेकर पुनः वीवीआईपी पर्चे पर डाक्टर कहकशां ख़ान को दिखाने 5 जुलाई 2023 को जातें हैं डॉक्टर ने पुराने पर्चे को देखा नहीं और डाक्टर कहकशां ख़ान द्वारा अल्ट्रासाउंड कर बच्चा स्वस्थ होने की बात कही गई। चिकित्सक की ओर से की गई इस लापरवाही के मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी संजीव रंजन न एसडीएम सदर डॉ. ललित कुमार मिश्र के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया था। जिसमें पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. एमएम त्रिपाठी व महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. राम निवास को रखा गया था।

जिसके बाद जांच कमेटी ने जांच कर जांच रिपोर्ट को तत्कालीन जिलाधिकारी संजीव रंजन को सौंप दिया था। शिकायतकर्ता रोहित सिंह का कहना है जांच होने के बाद जांच रिपोर्ट मुझे नहीं दिया गया और मैं जिलाधिकारी कार्यालय व मुख्यचिकित्सा अधिकारी का चक्कर जांच रिपोर्ट के लिए लगाता रहा फिर मैंने जन सूचना से जांच रिपोर्ट प्राप्त किया।

रोहित सिंह का आरोप

शिकायतकर्ता रोहित सिंह ने कहा पिछला जांच रिपोर्ट केवल संभावनाओं पर तैयार कर प्रकरण में लिपापोती कर आरोपी डाक्टर कहकशां ख़ान को इतने बड़े अपराध करने के बाद भी केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। जबकि डाक्टर कहकशां ख़ान सोच समझकर व जानबूझकर धार्मिक द्वेष से हिन्दू गर्भवती महिलाओं को टार्गेट कर गर्भपात कराती है जिससे हिन्दू जनसंख्या कम हो।

शिकायतकर्ता रोहित सिंह ने पुर्व के जांच रिपोर्ट पर बिन्दुवार आपत्ति करते हुए 22 अगस्त 2024 को जिलाधिकारी डाक्टर गणपति आर से मिलकर शिकायत किया था। जिलाधिकारी ने पुर्व के जांच रिपोर्ट को देखकर प्रकरण न्यायीक एसडीएम प्रियंका चौधरी के नेतृत्व में पुनः जांच के आदेश दे दिये हैं।

जाँच टीम ने बताया

गुरुवार को न्यायिक एसडीम प्रियंका चौधरी पीसीपीएनडीटी नोडल प्रभारी प्रशांत मौर्य स्त्री रोग विशेषज्ञ गरिमा मिश्रा ने अल सहारा हॉस्पिटल पहुंच कर चिकित्सक व हॉस्पिटल के संदर्भ में जानकारी इकट्ठा की। एसडीएम न्यायिक प्रियंका चौधरी ने बताया कि शिकायतकर्ता के तथ्यों-आरोपों पर चिकित्सक डॉ. कहकशा खान से बात कर जानकारी जुटाई गई है। मौके पर अल्ट्रासाउंड मशीन, इंजेक्शन रूम, ओपीडी रजिस्टर की जांच की गई। जांच प्रक्रिया अभी चल रही है। आरोपों-तथ्यों के आधार पर बिंदुवार रिपोर्ट तैयार होने के बाद  जिलाधिकारी महोदय को सौंप दी जायेगी।

Leave a Reply