सिद्धार्थनगर के इस युवक को ड्रीम 11 ने बना दिया लखपति

March 17, 2021 5:48 PM0 commentsViews: 3927
Share news

सिद्धार्थनगर: जिले के इटवा कस्बे के एक युवक को ड्रीम 11 कांटेस्ट ने लाख पति बना दिया है । निहाल चौधरी ने ड्रीम इलेवन फैंटसी लीग में साढ़े तीन लाख रुपए जीता है। निहाल ने ये इनाम 14 मार्च को इंडिया- इंग्लैंड की मैच में जीता है।

 

महज एक खेल पर अपना जजमेंट लगाने से कोई आदमी लाखों रुपया जीत जाये तो इन बातों पर किसी को विश्वास नहीं होगा, लेकिन इटवा का रहने वाला निहाल चौधरी ने कुछ ऐसा किया है। मगर अफ़सोस कि चंद पॉइंट से बड़ा अमाउंट जीतने से चूक गये और इन्हें साढ़े तीन लाख ही प्राप्त हुआ । ड्रीम इलेवन फैंटसी लीग के ग्रैंड लीग में पहला पुरस्कार एक करोड़ रूपये था। इस मैच में लाखों क्रिकेट प्रेमियों ने दांव लगाया था। लेकिन लाखों लोगों के बीच निहाल चौधरी ने साढ़े तीन लाख रूपये चंद घंटो में जीत लिये।

 

साढ़े तीन लाख जीतने वाले निहाल चौधरी ने बताया कि वो इटवा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं , वह क्रिकेट में काफी रूचि रखते हैं , अक्सर ड्रीम 11 में कांटेस्ट ज्वाइन करते रहते हैं । वह कई बार लाखों रुपया ड्रीम 11 से जीत चुके हैं , 14 मार्च की मैच में उसने मैच शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले 11 टीमें बनाई और इसके लिये निहाल को केवल एक दो सौ पचास रूपये बतौर एंट्री फीस चुकाना पड़ा। मैच के अंतिम क्षणों में उसने अपने मोबाइल पर नजर बनाये रखा था, जैसे ही उसका रैंक तीसरे नम्बर पर आ गया तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि उसने साढ़े तीन लाख रूपये जीत लिए।

 

ड्रीम इलेवन के जानकारों की माने तो एक व्यक्ति को अधिकतम ग्यारह टीमें उतारने की छूट होती है। इस लीग में निहाल चौधरी ने 11 टीम लगाई थी , निहाल ने दो कांटेस्ट में इंट्री किया था , जिसमें एक कांटेस्ट में तीसरे नम्बर व दुसरे कांटेस्ट में दुसरे स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply