सिंचाई विभाग ड्रनेज खंड कर रहा है जीएसटी में बड़ा खेल, 18 की जगह दे रहा 5 से 12 परसेंट
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। अधिशाषी अभियंता ड्रनेज खंड सिंचाई विभाग सिद्धार्थनगर द्वारा जीएसटी में भारी पैमाने पर घपला किया जा रहा है। इससे उक्त विभाग में ठेकेदारी करने वालों को भारी पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। विभाग द्वारा अभी भी ठेकेदारों को बिल में 5 से 12 प्रतिशत जीएसटी दिया जा रहा है जबकी भारत सरकार द्वारा जुलाई 2022 से 18 प्रतिशत देने का आदेश है।
नाम न छापने की शर्त पर कई ठेकदारों ने बताया है कि जीएसटी विभाग द्वारा कई ठेकेदारों को नोटिस काटा जा रहा है। उनका कहना है कि किसी भी सरकारी विभाग द्वारा निर्माण कार्यों पर किये जाने वाले भुगतान पर जीएसटी 18 परसेंट जमा करना होगा। जीएसटी विभग ने जुलाई 2022 से इसका आदेश भी जारी कर रखा है।
अब सवाल उठता है कि जब जीएसटी विभाग ने विभागीय निर्माण कार्यों पर जुलाई 2022 से 18 प्रतिशत का आदेश जारी कर रखा है तो ड्रनेज खंड सिद्धार्थनगर कम क्यों दे रहा है। इसमें खेल है लख टकिया बांड का जिसके बारे में कपिलवास्तु पोस्ट द्वारा अगली पोस्ट में किया जयेगा।
इस सम्बंध में ड्रनेज खंड के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि जीएसटी नियमानुसार आईटम वाइज दिया जा रहा है जिस ठेकेदार को कोई समस्या हो वह बताएँ उसे नियमानुसार देखा जायेगा।