ड्रेस बनाने में घपला करने वाले चार अध्यापक सस्पेंड, आगे भी पडेंगे छापे
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अजय सिंह द्धारा शनिवार को बढ़नी ब्लाक क्षेत्र के विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान मानक से कम दाम पर ड्रेस बनवाने वाले चार अध्यापक निलंबित कर दिए गये तथा एक का वेतन रोक दिया गया। बीएसए ने कहाहै कि छापे की कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।
अजय सिंह लगभग 9 बजे प्राथमिक विद्यालय पिकौरा पहुंचे। यहां पर उन्होंने बच्चों के ड्रेसों की क्वालिटी बेहद खराब पायी। हेडमास्टर महेन्द्र पाल ने बताया कि विद्यालय के सहायक अध्यापक राजेन्द्र सिंह जबारिया चार्ज अपने पास लिये हुए है। बीएसए ने इस कारण राजेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
इसके बाद बीएसए रामनगर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद शिक्षक गौतम ऋषि विद्यालय पहुंचे। बच्चे पुराने गणवेश में मौजूद थे। ड्रेस वितरित नहीं किया गया था। इनके वेतन आहरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया। प्राथमिक विद्यालय धनौरा बुजुर्ग के निरीक्षण में बोरे में डंप डेªस बरामद हुआ। इस पर वहां की हेड मास्टर सुमनलता को निलम्बित कर दिया गया।
कस्तूरुबा कैम्पस भरौली स्थित स्कूल एवं सेवरा प्राथमिक विद्यालय पर भी डेªस की गुणवत्ता बेहद खराब मिली। बीएसए ने दोनों स्कूलों के हेड मास्टर क्रमशः अरविंद कुमार आर्य एवं दीप्ति कुमारी को निलम्बित कर दिया। निरीक्षण के बाद बीएसए ने मीडिया को बताया कि डेस की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा।