नदी में कूद कर जान दे रही युवती को लोगों ने बचाया
दानिश फराज
डेमो फोटो
शोहरतगढ़।थाना चिल्हिया के ग्राम चिल्हिया निवासी एक विवाहिता ने शोहरतगढ़ कसबा से सटे डोई नाला में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बचा लिया गया। घटना की क्षेत्र में बहुत चर्चा है।
चिल्हिया निवासी संजय गौतम की 21 वर्षीय पत्नी गीता देवी ने सुबह डोई नाले कूद गई जिसे देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुंचे कांस्टेबल ओम प्रकाश सिंह व अजय राणा ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल उसकी बचाई।अलाव जलवाकर महिला को ठंढ़ से बचाया गया।पूछ-ताछ के दौरान महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास करने की बात बताई।पुलिस ने महिला को उसके घर तक पहुंचा दिया।