आवास योजना के दो सौ तेरह आवेदन पत्रों की जांच पूरी, दूसरी किस्त जारी

October 13, 2019 2:11 PM0 commentsViews: 521
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। एन एच 730 सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन एक किलोमीटर की सड़क जो कस्बे के स्टेट बैंक से होकर बोरा पेट्रोल पंप तक का निर्माण कार्य अभी भी रुक हुवा है इसके निर्माण को लेकर लगभग चार राउंड की बैठक अब तक हो चुकी है लेकिन अबतक कस्बे में निर्माण कार्य करवाने को लेकर कोई पैमाना तय नहीं हो पाया है बहरहाल रोड का काम अब भारतीय स्टेट बैंक तक आ पहुँच है अब इस मार्ग को शोहरतगढ़ कस्बे और गड़ाकुल से होकर निकलना है।

इस एक किलोमीटर के मुख्य मार्ग के निर्माण में कई तरह की अड़चनें पेश आ रही हैं। इसी के मद्देनजर पहले एस डी एम शोहरतगढ़ त् ने गड़ाकुल और शोहरतगढ़ के अंदर रोड से सटे दोनों तरफ की दुकान मकान की पैमाइश कराई गई। एस डी एम के आदेश पर  तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने  एन एच ठीकेदार , जनप्रतिनिधियों व मुख्य सड़क पर बसे दुकानों एवं मकान मालिकों के साथ बैठक शोहरत गढ़ थाने पर सदर लेखपाल रामजतन आदि के साथ की। सड़क के किनारे स्थित दुकानों और मकानों के बीच सड़क सहित बची जमीनों को 12 मीटर की चौड़ाई के समानांतर नाप जोख की और लगभग दो दर्जन लोगों के घरों और मकानों को चिन्हित किया गया। रिपोर्टर ने एस डी एम शोहरतगढ़ से पूछा कि एन एच ए आई के मानकों के अनुसार रोड की चौड़ाई 14 मीटर होनी थी तब इस पर एस डी एम ने बताया कि यदि 14 मीटर की चौड़ाई ली जाती तो कस्बे में काफी तोड़फोड़ होता और सैंकड़ों परिवार की रोजी रोटी संकट में पड़ जाती , जनता की भलाई और कम से कम नुकसान हो इसको देखते हुवे फैसला लिया गया है।

सड़क चौड़ीकरण सीमा की निशानदेही के बारे में तहसीलदार राजेश केजरीवाल ने बताया कि 12 मीटर को मानक मानते हुए कस्बा सहित गड़ाकुल तक नाप की गई है और अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को भी थाने पर बुलाया गया था।

बताते चलें कि जो रिपोर्ट एस डी एम कार्यालय से मीडिया को उपलब्ध करवाई गई है उसमें कस्बा शोहरतगढ़ के केसरी साइकिल स्टोर व लक्ष्मी साइकिल स्टोर को 5 मीटर अंदर तक बिल्डिगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है साथ ही साथ पुलिस पिकेट के मोड़ पर स्थित छोटी छोटी दुकानों और अग्रवाल मेडिकल स्टोर को एक से डेढ़ मीटर तक निर्माण गिराने की संभावना जताई जा रही थी ।

इसी तरह गड़ाकुल में कमलेश गुप्ता , हरिश्चन्द्र , डॉ वाई एन पांडेय , कमल मोबाइल ,गोबरी ,प्रेम पैथोलॉजी सहित दो दर्जन लोगों के घर व दुकानों की नाप की गई है इसके बावजूद इसमें वह लोग भी शामिल होंगे जिनके घर और दुकानें इन लोगो के समानांतर हैं।सूत्र बताते हैं कि इन लोगों को अभी तक किसी तरह की नोटिस तामील नहीं कराई गई है जिससे शंशय की स्थित बरकरार है।बावजूद इसके तीस जुलाई तक लोगों से आपत्तियां मांगी गई हैं।

और तो और एक और बेहद बड़ी बात ये कि अतिक्रमण सड़क के दोनों तरफ ही है रोड के पूर्व तोड़फोड़ होगी या पक्षिम की तरफ ये एक बड़ी चीज है जो मीडिया से दूर रखी गई है। लेकिन आज की बैठक से साफ हो गया है कि कस्बे में सड़क बिना मानक के ही बनने वाली है।

 

 

Leave a Reply