दुधारू गायों में तेजी से फैल रहा है लंपी वायरस- अरुण प्रजापति
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। दूधरु गायों में आजकल लम्पी नामक वायरस बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इससे दूधरु मावेशियों को तेज बुखार और छोटे छोटे दाने निकल जाते हैं और वह घाव बनते जाते हैं। उनके दूध में इफेक्ट हो जाता और जिससे मनुष्य के स्किन पर भी प्रभाव पड़ने लगता है।
विकास खंड नौगढ़ के पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि लंपी वायरस से बीमार गई जा रहे हैं और यह बीमारी ज्यादातर दुधारू गाय में हो रहा है। भैंस में इसका प्रकोप नहीं देखा जा रहा है। इस बीमारी से पशुओं के चमड़ी के नीचे छोटे छोटे दाने पड़ जाते हैं और तेज बुखार के साथ ही दाने घाव का रूप ले लेते है।
उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि मवेशी के मालिक तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सालय पर करें संपर्क। अभी जनपद सिद्धार्थनगर में इसका प्रभाव नहीं मिला है। उत्तर प्रदेश में पश्चिम क्षेत्र के 21 जिलों में 12 हज़ार से ज्यादा केस सामने आये है और इससे 50 पशुओं की मौत हो चुकी है। लम्पी बीमारी से दूध इफेक्टेड हो जाता है, इसको नंगे हाथ से भी नहीं छू सकते है क्योंकि मनुष्य के स्किन कों भी प्रभावित कर सकता है।