आगामी 9 जून को मां अचरावती की आरती में होगी भारी भीड़: राघवेंद्र सिंह

June 2, 2022 2:14 PM0 commentsViews: 393
Share news
अजीत सिंह

राप्ती तट पर अचरावती माता के आरती स्थल का निरीक्षण करते पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह

सिद्धार्थनगर। विगत वर्ष की भांति आगामी बृहस्पतिवार को डुमरियागंज राप्ती तट पर गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर अचरावती मैया की भव्य आरती व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है। तैयारियों का पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण कर रूपरेखा बनाया
इस दौरान उप जिलाधिकारी डुमरियागंज, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डुमरियागंज, थानाध्यक्ष डुमरियागंज, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन अग्रहरी, दिलीप धर दुबे, सत्रुहन सोनी, विनय पाठक, चंद्रभान अग्रहरी, रमेश सोनी, प्रिंस पांडे सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply