हाईकोर्ट का आदेशः डुमरियागंज अविश्वास पर चर्चा सीसीटीवी और संगीनों के साये में होगी

September 9, 2017 12:48 PM0 commentsViews: 2648
Share news

 

––– अदालत के आदेश के बाद डुमरियागंज ब्लाक को सीसीटीवी से लैस करने की प्रक्रिया शुरू

––– कोर्ट ने दिया नैसर्गिक न्याय, अब अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा की होगी हार– चिनकू यादव

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ पेश हुए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग सीसीटीवी की निगरानी में होगी। इसके लिए सभी 142 बीडीसी मेंम्बरों को सुरक्षा गार्ड भी मुहैया कराये जायेंगे। जिला प्रशासन को यह आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा 11 सितम्बर सोमवार को होगी।

ब्लाक प्रमुख मिठ्ठू यादव की याचिका पर हाईकोर्ट ने निर्देश जारी किया है, जिसके मुताबिक चर्चा से पूर्व ब्लाक परिसर में सीसीटीवी लगाये जायेंगे और सभी बीडीसी मेंबरों को  सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे। यह प्रक्रिया 10  सितम्बर की शाम तक पूरी कर ली जायेगी। अदालत के इस निर्देश से जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू को अवगत करा दिया गया है। डीएम ने अदालत के अनुसार तैयारियां मुकम्मल करने के लिए बीडीओ को निर्देशित कर दिया है।

बताया जाता है कि इस आदेश की खबर सार्वजनिक होते ही सियासी हल्कों में भूचाल आ गया है। अदालती आदेश से  सपा नेता राम कुमार उर्फ चिनकू यादव के समर्थक जोश में भर गये हैं। अब उन्हें अपनी जीत का भरोसा बढ़ गया है। प्रमुख मिठ्ठू  यादव सपा नेता चिनकू यादव के पिता हैं। दूसरी तरफ विपक्ष ताजा हालात के मद्देनजर अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर रहा है।

बताते चलें की डुमरियागंज का ब्लाक प्रमुख पद सपा और भाजपा की नाक का सवाल बन गया है। इस लड़ाई में बसपा भी भाजपा के साथ खड़ी है। आरोप है कि मिठ्ठू यादव को पदच्युत करने के लिए भाजपा पुलिस और प्रशासन का सहारा ले रही है। आरोप के मुताबिक भाजपा के दबाव में पुलिस ने चिनकू और उनके साथियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा भी दर्ज किया। जिसमें गिरफ्तरी से बचने के लिए चिनकू यादव को हाई कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। जिसमें उन्हें कामयाबी मिली। इसके बाद हाई कोर्ट के नये आदेश ने उनका मनोबल  और भी बढ़ा दिया है।

गौर तलब है कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र मणि की बहू अविश्वास पारित होने पर ब्लाक प्रमुख पद की उम्मीदवार होंगी। इस फैसले के बाद भाजपा के साथ प्रशासन भी खड़ा हो गया। हालांकि 141 बीडीसी  सदस्यों में अस्सी से अधिक सदस्य आज भी प्रमुख मिठ्ठू यादव के साथ खड़े बताये जाते हैं। चिनकू यादव का कहना है कि अदालत ने दो दो बार मुझे न्याय देकर साबित कर दिया है कि उसके सामाने सत्ताधारी पार्टी का होना कोई मायने नहीं रखता है। अदालत ने न्याय की रक्षा की है। अब सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा की हार निश्चित हो गई है।

 

 

 

 

Leave a Reply