डुमरियागंज की सपा इकाई का गठन, चिनकू समर्थकों को जगह नहीं

November 20, 2016 4:21 PM0 commentsViews: 758
Share news

संजीव श्रीवास्तव

samajwadi-party-copy-jpg1

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी विधान सभा क्षेत्र डुमरियागंज के नये अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने पार्टी की इकाई को भंग करते हुए नई कमेटी गठित कर दी है। नई कमेटी में 6 पदाधिकारी व 14 सदस्यों को जगह दी गयी है, जिसमें सपा नेता चिनकू यादव के समर्थकों को कोई जगह नहीं मिली है। पिछली कमेटी में चिनकू समर्थकों की भरमार थी।

मिली जानकारी अनुसार विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने डॉ. आफाक अहमद को उपाध्यक्ष, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव को महासचिव, यदुनाथ यादव, तोताराम वर्मा एवं रिज़वान अहमद उर्फ़ पप्पू मलिक को सचिव, शफ़ीक़ अहमद को कोषाध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा सत्य प्रकाश उर्फ़ पप्पू दुबे, ब्रिजीश क़दर काज़मी, धर्मेन्द्र गुप्ता, अर्जुन गौतम, पवन चौरसिया, मीना, श्रवण कुमार , सुफियान अख्तर, शेषराम पाण्डेय, हरि पेशकार दूबे, हरिलाल यादव, रंजन कुमार चौधरी, राकेश एवं डॉ. कुतबुल्लाह को सदस्य बनाया गया है।

गौरतलब है कि इस कमेटी के गठन में चिनकू यादव समर्थकों को दर किनार करना, उन्हें एक संदेश देने की कोशिश मानी जा रही है। इस निर्णय से डुमरियागंज की राजनीति में पार्टी संगठन पर चिनकू यादव की पकड कमजोर हुई है। राजनैतिक जानकार इसके निहतार्थ से भली भांति वाकिफ हैं।

हालांकि इस बारे में विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष दिनेश पाण्डेय ने बताया कि नये संगठन में निष्ठावान वर्करों को जगह दी गयी है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो ज़िम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन मैंने ईमानदारी से किया है। पार्टी में व्यक्तिगत निष्ठा वाले वर्करों को संगठन से दूर रखा है।

Leave a Reply