दूसरी पत्नी की हत्या के आरोप में पहली पत्नी और पति के खिलाफ मुकदमा, दोनों फरार
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर।संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर विवाहित की मौत मामले में कपिलवस्तु कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम को पति व पहली पत्नी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। मृतका का नाम खतीजा पत्नी शफीकुद्दीन है। घटना 6 नवम्बर देर रात को हुई थी। कल इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
थाना शोहरतगढ़ के ग्राम महदेवा नानकार निवासी विवाहिता के पिता मोहम्मद युनूस ने तहरीर देकर कहा कि पुत्री का विवाह 13 मई 2011 को हुआ था। विवाह के बाद दो पुत्र व एक पुत्री पैदा हुई। ससुराल में एक वर्ष से दहेज में बाइक व एक लाख रूपये की मांग किया जाने लगा। मांगें पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोग पुत्री का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे।
दहेज मांग में पति की पहली पत्नी मोमिना भी शामिल रही। घटना की रात साजिश कर उसे जला दिया गया। हत्या करने की नीयत से पहले क्षेत्र के एक अप्रशिक्षित डॉक्टर के पास इलाज के लिए गए। वहां से लोगों के दबाव पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इस सम्बन्ध में सीओ सदर अकमल खान ने बताया कि पति व पहली पत्नी के खिलाफ दहेज हत्या व उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।