ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत

November 13, 2016 5:33 PM0 commentsViews: 251
Share news

आकाश कुमार

sipahi
सिद्धार्थनगर। शनिवार देर रात ड्यूटी के दौरान अचानक एक 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल की मौत हो गयी। पुलिस द्वारा शव का रात में ही पोस्टमार्टम करा मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल सुरेश राम पुत्र सूबेदार राम निवासी ग्राम काजीपुर थाना सिकदंरपुर जिला बलिया जो कि कई वर्षाें से जनपद में तैनात थे। वर्तमान में वह जिला जज के गार्द में ड्यूटी कर रहे थे कि शनिवार की देर रात अचानक वह जमीन पर गिर पड़े जब तक कोई कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो गयी।

ड्यूटी पर तैनात सहयोगियों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अचानक गिरने के कारण हुई मौत के संबन्ध डाक्टरों द्वारा बताया गया कि मृतक का दिल का दौरा पड़ने से मौत हुयी है। मौत के बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा उसे मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave a Reply