अकीदत के साथ जिले के मस्जिदों व ईदगाहों में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज

June 17, 2024 6:25 PM0 commentsViews: 301
Share news

सरताज आलम

सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय सहत डुमरियागंज, ईटवा, बर्डपुर, उसका, बासी व कस्बा शोहरतगढ़़ में ईद-उल-अजहा हर्षोल्लास के साथ सोमवार को मनाया गया। इस मौके पर मस्जिदों व ईदगाहों पर अकीदतमन्दों ने नमाज अदा की। सभी लोगों ने खुशहाली की दुआएं मांगी और अमन व सुकून के साथ कुर्बानी का त्योहार मनाया। ईदगाह और जामा मस्जिद पर इमाम ने ईद-उल-अजहा की नमाज अकीदतमन्दों को अदा करायी गई।

ईदगाह पर इमाम कारी रजीउल्लाह ने ईद-उल-अजहा की विशेषता पर विस्तार से रोशनी डालीं। इस त्योहार पर हमें नेक काम करने व अल्लाह के बतायें रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। जामा मस्जिद के सदर अल्ताफ हुसैन, नवाब खान उर्फ शाहरुख खान, डा. शादाब अंसारी, डा. सरफराज अंसारी, ई. एजाज अंसारी, मो. शायान अंसारी, मो. अरहान अंसारी, मो. सरताज आलम उपस्थित रहे।

इनके आलावा मो. मुख्तार आलम, मो. मुमताज आलम, मो. दानिश आलम, मो. तौहीद आलम, नूर आलम, वकार खान, अरमान अंसारी, बाबूजी अंसारी, वली खान, वकील खान, अफ्सर अंसारी, बब्लू खान, अतीक खान, सलमान इद्रीशी, नियाज, मासूम राईनी, वासिम राईनी, काजू, जफर अंसारी, जीशान अंसारी, समीर खान, सोनू खान, बाबा, अनवर अली, रोशन अली, सैफ फारूकी, अब्दुल वदूद, नौशाद अंसारी ने एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। इस दौरान थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ अनुज कुमार सिंह मयफोर्स मौजूद रहें।

Leave a Reply